आप सभी ने दोस्तों के नाम सुना है और आज हर कोई एंड्रॉइड के बारे में बोलता है। जब भी कोई मोबाइल पर जाता है, तो यह केवल मांग करता है कि हम एक एंड्रॉइड फोन दें लेकिन क्या आपको पता है कि एंड्रॉइड क्या है और इसका अर्थ क्या है? आज इस लेख के माध्यम से, मैं आपको बता रहा हूं कि एंड्रॉइड क्या है और इसका क्या मतलब है। बहुत सारे लोग इसे जानते हैं और जो लोग नहीं जानते हैं कि वे आज क्या जानते हैं |
आपको बताये एंड्राइड शब्द मोबाइल फ़ोन के operating system के कारण फेमस हुआ है|दोस्तों एंड्राइड को बने लगभग १० साल हो गया है और सभी लोग आज इस्तेमाल भी कर रहे है आपको बता दे की एंड्राइड का इस्तेमाल सिर्फ मोबाइल में ही नही बल्कि टीवी, कैमरा और कार में भी उपलब्ध है|तो आइये जानते है कि एंड्राइड क्या है|
What is Android ?
दोस्तों एंड्राइड मोबाइल operating system का नाम है|आपने देखा होगा जब भी आप कंप्यूटर या लैपटॉप लेते है तो उसमे विंडो डाली हुयी आती है ऐसे ही एंड्राइड है जो की मोबाइल का operating system होता है|एंड्राइड इतना फेमस इसलिए है क्युकी रोज इसका एक्टिवेशन १५ लैक से अधिक होता है इसलिए सभी इसी का इस्तेमाल करते है|एंड्राइड लगभग सभी मोबाइल और टेबलेट पर छाल सकता है|लेकिन आपको बता दू ये iphone पर नही चलता है|एंड्राइड के फेमस होने का एक कारण और है ये गूगल का है गूगल ने ही इसका विकास किया है|एंड्राइड २००७ में गूगल ने निकला था|
एंड्राइड को मोबाइल में डाल देने के बाद ये कंप्यूटर के जैसा हो जाता है इसलिए इसको मिनी कंप्यूटर भी कहते है|आपको बता दे ये गूगल की id द्वारा ही चलाया जाता है|सभी एंड्राइड device पहले से ही गूगल सर्च, प्ले स्टोर, youtube और gmail के साथ आते है और ये सभी एक दुसरे के साथ मिलकर एक ही गूगल id के साथ चलते है|एंड्राइड linux बेस्ड सॉफ्टवेर है और ये फ्री ओपन सोर्स सॉफ्टवेर है|यानि कोई भी मोबाइल में आप इसे use कर सकते है|
दोस्तों आज हर कोई एंड्राइड और टच स्क्रीन मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा है|आज एंड्राइड की पोपुलार्टी बहुत तेजी से बढ़ रही है|एंड्राइड के अलावा और भी मोबाइल के बहुत सारे operating system है जैसे आपको बताये एप्पल का IOS|गूगल एंड्राइड पर लगातार काम करता है और हर ६ महीने में बदलता रह्ता है और बहुत से new version आते रहते है|आपको बताये एंड्राइड का सबसे नया version Alpha आया था जो A से सुरु होता है लेकिन अब A, B, C और N तक आ गया है|
Android Version –
![एंड्राइड का मतलब क्या है](https://image.slidesharecdn.com/android-130923124440-phpapp01/95/android-ppt-7-638.jpg?cb=1379940363)
दोस्तों आप सभी अब समझ गए होगे की एंड्राइड क्या है लेकिन एंड्राइड version का मतलब क्या है आपको बताते है| माइक्रोसॉफ्ट विंडो के जैसे गूगल भी कोई अपने कंपनी का फ़ोन नही बनाती है|गूगल का काम सिर्फ एंड्राइड प्लेटफार्म को सुधारना है और समय के साथ साथ नए फीचर को add करना है|साथ ही हार्डवेयर कंपनी जैसे Xiaomi, samsung और HTC ऐसे फ़ोन एंड्राइड को अपने मोबाइल में डाल कर फ़ोन को सेल करते है|आइये हम जानते है कि एंड्राइड के नए version और सभी का नाम क्या है|
Andriod version की लिस्ट –
- Andriod 1.0 Alpha
दोस्तों इस तरह एंड्राइड के नए नए version आते रहते है और हम सभी उसका लाभ उठाते है|आप सभी अब अच्छे से जान चुके होंगे कि एंड्राइड क्या होता है और कैसे इसकी सुरुआत हुयी लेकिन क्या आप जानते है कि कैसे हम अपने फ़ोन में इसे इनस्टॉल करते है|आइये जानते है एंड्राइड को अपडेट कैसे किया जाता है|
एंड्राइड को update कैसे करे –
दोस्तों आपको बताये कि एंड्राइड app को आप फ्री में डाउनलोड कर सकते है और आसानी से इनस्टॉल किया जा सकता है|साथ ही आपको बता दे एंड्राइड अपडेट में आप अपने अनुसार changes कर सकते है|इसकी speed को आप change कर सकते है और इसके performance को भी बदला जा सकता है|एंड्राइड अपडेट app को आप OTA यानि ON The Air से आप आसानी से कर सकते है|ऐसा करने से आपके फ़ोन में app आ जाते है साथ ही notification भी आ जाता है आपको बता दे new version अपडेट है|ऐसा करने के लिए आपको कहा जायेगा की आप wifi से connect हो जाये जिससे डाटा आपके फ़ोन का ख़तम न हो|अब आप कनेक्ट करके अपडेट कर सकते है|इस तरह आप घर बैठे ही अपना सारा काम आसानी से कर सकते है|
No comments